स्वतंत्रता दिवस के अवसर युवाओं नें धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा

स्थानीय समाचार

 

अनिल कनौजिया ब्यूरो प्रमुख

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर कस्बा बदोसरांय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ललित यादव के नेतृत्व में 0009 भाईचारा टीम नें बड़ी धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा।जिसमें शहीदों को याद करते हुए उन्हें ना भुलाने का दिया संदेश।आपको बतादें कि कस्बा बदोसरांय में स्व० रामबिलास यादव मार्केट पर समाजसेवी राममूरत यादव नें ध्वजारोहण कर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।तिरंगा यात्रा लेकर युवाओं में काफी जोश दिखा सभी युवा देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आए ।

कस्बा बदोसरांय से मरकामऊ चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकालकर देश भक्ति का संदेश दिया।ललित यादव नें कहा हम सब यह पर्व लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी की बदौलत मना रहे हैं आज हम सबके लिए बड़े ही हर्ष का विषय है जो तिरंगा फहरा रहे हैं।

इस अवसर पर ललित कुमार यादव, शुभम यादव, सरवन यादव, आशुतोष वर्मा ,आशीष यादव रेस्टोरेंट, रिंकू यादव, अमन, विकास, इंद्रेश, प्रदीप राम शंकर,अर्पित यादव वीरेंद्र कुमार, राजू टेंट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।