सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
सेवा भारती आर्यमगढ़ द्वारा आज जीयनपुर कोठरा में होली के त्योहार पर बच्चो को गुझिया, रंग, पिचकारी आदि का वितरण किया गया। जीयनपुर कोठरा में चल रही सेवा बस्ती में छोटे छोटे बच्चे को होली के त्योहार की विशेषता व मनाने का कारण भी बताया गया । 70 से 75 बच्चों को गुलाल अबीर गुझिया पिचकारी बांटी गई बच्चों के साथ उनके अभिभावक माता-पिता भी वितरण के दौरान उपस्थित थे इन बच्चों को एक शिक्षिका के द्वारा शाम के समय शिक्षा दिलाई जाएगी जिससे यह बच्चे शाम को जो घूमते फिरते हैं पढ़ाई में व्यस्त रहें
सेवा भारती चिकित्सा अध्यक्ष डॉ मनीष त्रिपाठी, प्रांतीय सदस्य ईश्वर चंद्र बरनवाल, महामंत्री अनिल त्रिपाठी, मंत्री राकेश श्रीवास्तव, प्रचार प्रमुख पवन उपाध्याय, वैभव श्री प्रमुख रागिनी बरनवाल, मातृ मंडली महामंत्री निरुपमा पाठक, सेवा बस्ती प्रमुख बृजभान यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
