गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी जय मां भारती वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए रणभूमि में हंसते-हंसते दुश्मनों का छक्का छुड़ाने के बाद मां भारती की रक्षा के लिए कभी गुलामी ना स्वीकार करने वाली भावना का संपूर्ण मानव व महिला जाति को के अंदर स्वाभिमान जगाने का कार्य करने वाली
वीर वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के संध्या पर मां आदि शक्ति दुर्गा मां भवानी के प्रांगण सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए
गाजीपुर।भारत विकास परिषद मौनी बाबा शाखा नंदगंज के संयोजक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ,उपाध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह ,सह सचिव दुर्गेश सिंह ,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार लव सिंह ,संपर्क प्रमुख राजेश सोनी ,सह कार्यालय प्रमुख अंकित मोदनवाल, वरिष्ठ व सम्मानित सदस्य श्री अशोक कुमार सिंह जी आदि ने पुष्प अर्चन धूप दीप नैवेद्य के द्वारा वीर वीरांगना की पूजन अर्चन का कार्य किया मातृशक्ति के जीवन पर चर्चा करते हुए सभी ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के अंत में सचिव प्रवीण कुमार पंकज ने धरती की मातृशक्ति का बोध कराने वाली मां भारती के सच्ची सपूत महारानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा सुनाते हुए वंदे मातरम गायन के साथ समापन व पूजन अर्चन का कार्य संपन्न हुआ और सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व स्वागत करते हुए रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे वीर शहीदों अमर रहे जीना है तो मरना सीखो बली बेदी पर चढ़ना सीखो घर घर में हो जय जयकार देश हमारा जिंदाबाद जिंदाबाद भारत माता की जय वंदे मातरम जय मां भारती के उद्घोष से सबको धन्यवाद ज्ञापित किया