संवाददाता मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना। साइबर अपराध के माध्यम से साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 174600 की ठगी कर लिया था। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय कोतवाली में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ। मुहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली की साइबर टीम ने शुक्रवार को उक्त रकम पीड़ित के खाते में वापस करा दिया।
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अतरारी गांव निवासी शिवम यादव पुत्र रामविलास यादव से साइबर अपराधियों ने कुछ दिन पूर्व 1लाख 74 हजार 600 रुपए का फ्रॉड कर खाते से निकाल लिया था। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। कोतवाल रविंद्र नाथ राय के निर्देशन में कोतवाली की साइबर टीम ने जांच कर उक्त रकम को बैंक खाता में सीज कराया। शुक्रवार को उसमें से 1लाख 4 हजार 899 रुपए पीड़ित के खाते में वापस कर दिया। पैसा पकार पीड़ित काफी खुश दिखाई दिखाई दिया। साइबर टीम में कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा दयानंद मौर्य, संजय गुप्ता आदि शामिल रहे।