राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
कोठी थाना क्षेत्र में तीन अगस्त को ग्राम डिघावां की आवेदिका द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को बीट प्रभारी उ0नि0 उपेन्द्र कुमार यादव थाना कोठी द्वारा गंभीरता से न लेने व पीआरवी 1707 के कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर प्रकरण की गंभीरता से उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने के फलस्वरूप दिनांक 04.08.2022 को दोनों पक्षों के मध्य मारपीट की घटना घटित हुई। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रकरण की जांचोपरान्त उ0नि0 उपेन्द्र कुमार यादव की कर्त्तव्य के प्रति उदासीनता परिलक्षित होने पर निलम्बित किया गया व पीआरवी 1707 पर नियुक्त कर्मचारीगण मुख्य आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी राघवेन्द्र कुमार और आरक्षी चालक कपिल दीक्षित का अर्दली रूम किया गया।
