अयोध्या में हुए हादसे पर सीएम ने जताया शोक, राहत के निर्देश

स्थानीय समाचार

अयोध्या: शुक्रवार देर शाम हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।दरअसल,अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बूथ नम्बर चार के पास हाईवे पर शुक्रवार देर शाम ट्रक और वॉल्वो बस की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई के घायल होने की भी सूचना है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। घटनास्थल पर तीन घंटे तक रेस्क्यू जारी रहा। डीआईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार और एसएसपी मुनिराज जी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

यह भी पढ़े:

अयोध्या : घायलों की चित्कारों से दहल उठा इलाका, रात होने से रेस्क्यू में आई दिक्कतें