महादेवपारा के ओमकार शर्मा ने अमृतसरोवर पर बांध हटवाने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी से की शिकायत

स्थानीय समाचार

मेहनगर आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
मेहनगर तहसील के महादेवपरा गांव निवासी ओंमकार शर्मा ने मेहनगर तहसील परिसर पहुंचकर अमृत सरोवर में बांध बनाकर कब्जा कर रहे पूर्व प्रधान के ऊपर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम संत रंजन से शिकायत की जिसको लेकर एसडीएम संत रंजन द्वारा कहा गया कि आप वीडियो पल्हना से जाकर कहें ओंमकार शर्मा ने बताया कि मैंने वीडियो को शिकायती पत्र दिया था तो उन्होंने आपको अग्रेषित किया लेकिन आप हमें वीडियो के यहां भेज रहे हैं और वीडिओ आपके यहां आखिर हमें न्याय कहां मिलेगा । इस बात को लेकर जब पत्रकार द्वारा वीडियो पल्हना से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया अब देखना है मेहनगर उपजिलाधिकारी संत रंजन और वीडियो पल्हना के द्वारा ओंमकार शर्मा के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को लेकर क्या कार्रवाई की जाती है।