वृद्ध की पिटाई कर छींने रुपये

स्थानीय समाचार

अनिल कनौजिया, बाराबंकी

सिरौलीगौसपुर कोतवाली बदोसरांय अंतर्गत किंतूर में इबादत कर देर शाम वापस लौट रहे वृद्ध की पिटाई कर छींने रुपये ।

 

मामला कोतवाली बदोसरांय के किंतूर गांव का है जहां फकीर मोहम्मद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह नौ बजे पीर की मजार पर रहकर सेवा करता है रोज की भांति मजार से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में क़रीब रात्रि 8 बजे जमीरुद्दीन अजमेरूद्दीन,रहबर पुत्रगण असगर निवासी किंतूर नें मारपीट कर बकरी बेचे हुए करीब 4800 रुपये छीन लिये हैं। व गला व मुंह साधकर मारने का प्रयास किया है। पीड़ित नें बताया सिर्फ मियां बीबी हैं हिस्से में दो बीघा जमीन है बड़े भाई के लड़के उसे जबरदस्ती लिखवाने की कोशिश भी कर चुके हैं। आज़ रूपये छीन लिये हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमर चौरसिया ने बताया कि मुझे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।