आजमगढ़
संवाददाता रिंकू सिंह
सगड़ी। आजमगढ़ सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री कोमल साहू पीजी कॉलेज बड़ागांव रजादेपुर में बुधवार को भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ने छात्रों को टेबलेट वितरित किया टेबलेट वितरण के बाद सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाड़े गा। शिक्षा प्राप्त करते ही उसे सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने की कला आ जाती है।मनुष्य बिना शिक्षा के ना ही ज्ञानवान हो सकता है ना ही ज्ञान की बातें कर सकता है वह पशु समान होते हैं इस दौरान । बड़ा गांव की अमर शहीद सौदागर सिंह की पुत्रवधू डॉ अंजना सिंह भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री आजमगढ़ भी हैं डॉ अंजना सिंह वह अजमतगढ़ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा सोनू सिंह प्रधान जसवंत सिंह प्रधान नीलम राय मनीष मिश्रा प्रबंधक बीपी गुप्ता रामजन्म सिंह प्रवीण गुप्ता अभिलेख सिंह प्रेम गुप्ता सुरेंद्र प्रसाद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे .
