नवागत चौकी प्रभारी सुरेश मिश्रा से व्यापार मंडल महादेवा के पदाधिकारियों ने की भेंट, किसी के साथ अन्याय न हो, यही मेरी प्राथमिकता: सुरेश मिश्रा

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी
रामनगर तहसील व थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी महादेवा में नवागत चौकी प्रभारी सुरेश मिश्रा का महादेवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर नवागत चौकी प्रभारी सुरेश मिश्रा ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा की इस नगरी में किसी के साथ अन्याय ना हो यही मेरी प्राथमिकता रहेगी । शोषितो व पीडितों को न्याय मिलेगा किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। इस अवसर पर महादेवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी, संदीप शुक्ला ,चंद्रेश द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी पुष्पेंद्र सिंह सुमित अवस्थी संदीप मिश्रा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।