मुहम्मदाबाद गोहना का युवक की अहमदाबाद में हुआ मौत, पूरा मोहल्ला में पसरा मातम

Breaking

संवाददाता मोनू भारती

मऊ 

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली व नगर पंचायत के मोहल्ला फरीदपुर निवासी एक युवक की घायलावस्था में इलाज के दौरान अहमदाबाद में बुधवार को मृत्यु हो गयी। सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। हालांकि दूरी ज्यादा होने के कारण दाह संस्कार वहीं कर दिया गया। परिवार सहित पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि कोतवाली के पीछे मोहल्ला फरीदपुर वार्ड नंo-1 निवासी 32 वर्षीय रामकरन पुत्र सम्पत राम पिछले डेढ़ वर्षों से गुजरात राज्य के अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था। 12 दिन पहले काम करते समय वह दो मंजिला इमारत से गिर गया। तब से वहीं परिजन की देखरेख में इलाज चल रहा था। अंततः बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। युवक की अभी शादी नहीं हुई थी।