विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण 

स्थानीय समाचार

Ghazipur

Samvadadata: Punit Kumar tripathi 

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण 

 

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दुग्ध उत्पादन एवम प्रद्योगिकी विभाग परिसर में ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के तत्वधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें चीफ प्रॉक्टर प्रो अभिमन्यु सिंह डॉक्टर डीसी राय जी डॉक्टर अमित रस्तोगी ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया

इस अवसर ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के संस्थापक मनीष तिवारी ने एक मुहिम की शुरुवात की जिसका नाम सेल्फी विथ प्लांट दिया है उन्होंने युवाओं से अपील की आप सभी एक पौधा लगाएं और उसके साथ selfie लें और उसे सोशल मीडिया पे जाए #greenleavesfoundation और #selfiewithplant के साथ।।

संस्थापक मनीष तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में प्रकृति की रक्षा बेहद जरूरी है

वही संस्था के अध्यक्ष प्रवीण राय ने कहा की पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने को सिर्फ सालाना आयोजन के उपलक्ष्य में ही नही बल्कि एक आदत के रूप में भी पर्यावरण चेतना को अपनाने की शुरुवात करे

इस अवसर पर राहुल राय योगेश राय प्रिंस सिंह डब्लू विनीत सिंह रंजीत सिंह साहिब मौजूद रहे।