गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो वाराणसी
10वीं की छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर की आत्महत्या,प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के हॉर्टमनपुर इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को 10वीं की छात्रा निक्की यादव (16) ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी।छात्रा के पिता कैलाश यादव ने तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री निक्की यादव हार्टमनपुर इंटर कॉलेज पढ़ने गई थी। उसी दौरान विद्यालय के स्टाफ का फोन आया कि निक्की की हालत खराब है। जब वह विद्यालय पहुंचे तब तक विद्यालय के एक अध्यापक प्राइवेट डॉक्टर के यहां ले जाकर उसका इलाज करा रहे थे।डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। आनन-फानन उसे बाराचवर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बाराचवर से मुहम्मदाबाद सीएचसी ले जाते समय पुत्री ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिवार के लोग
छात्रा के पिता कैलाश यादव ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फिलिक्स राज की वजह से उनकी पुत्री ने यह कदम उठाया है। छात्रा की मां शीला यादव ने बताया कि पुत्री को बार-बार प्रधानाचार्य कक्षा के बाहर निकाल देते थे। उसे स्कूल आने से मना कर दिया जाता था।
इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि प्रधानाचार्य फादर फिलिक्स राज के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है। देर शाम मुहम्मदाबाद सीओ हितेंद्र और एसपी ग्रामीण बलंवत चौधरी थाने पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।