चर्चित एबीएसए करंडा की खुल रही पोल

स्थानीय समाचार

 गाजीपुर; करंडा

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी 

चर्चित एबीएसए करंडा की खुल रही पोल

पठन-पाठन के समय में बीआरसी करंडा पर मौजूद रहते हैं इतने शिक्षक,जाने

गाजीपुर। चर्चित एबीएसए करंडा राघवेन्द्र सिंह का पोल धीरे- धीरे खुल रही है आपको बताते चलें यह वही एबीएसए है जिनका एक विवादित बयान खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

एक शिक्षक ने कई मामले का खुलासा किया है।
शिक्षक ने बताया कि ब्लाक के कुछ ऐसे शिक्षक है जो विद्यालय बहुत कम आते हैं जिसको संरक्षण एबीएसए साहब देते हैं।
शिक्षकों के नाम का भी खुलासा पार्ट-3 में किया जायेगा।
लेकिन शिक्षक ने यह भी बताया कि पठन- पाठन के समय शिक्षक मंजीत बहादुर सिंह, दिग्विजय सिंह व नित्यानंद गिरि बीआरसी पर जमे रहते हैं, जिसकी जानकारी एबीएसए साहब को पूरी तरह रहती है। बीआरसी पर मौजूद कुछ शिक्षको का वीडियो और फोटो भी बहुत जल्द वायरल किया जायेगा
ब्लाक के कुछ ऐसे भी शिक्षक है जो विद्यालय कभी कभार चलें जाते हैं और कुछ शिक्षक विद्यालय बंद होने से पहले ही घर चले जाते हैं, बहुत जल्द उन शिक्षकों का नाम पार्ट-3 में खुलासा किया जायेगा।
शिक्षक ने बताया कि एबीएसए साहब द्वारा ऐसे कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है और शिक्षको को नोटिस थमाकर मैनेज किया जाता है, इसका भी खुलासा बहुत जल्द किया जायेगा। लेकिन मजेदार बात तो यह है कि एबीएसए साहब औचक निरीक्षण में भी कुछ शिक्षको को लेकर घुमाते हैं जिसका खुलासा बहुत जल्द किया जायेगा।
इस पूरे मामले की जानकारी बीएसए हेमंत राव के व्हाट्सएप पर दी जा रही है, मामले का संज्ञान भी बीएसए द्वारा लिया जा रहा है।
इस मामले में एबीएसए राघवेन्द्र सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोप लगते रहते हैं मेरे द्वारा संरक्षण नहीं दिया जाता है।

*पार्ट-3 में उन शिक्षकों का नाम उजागर होगा,जो विद्यालय बहुत कम जाते हैं और विद्यालय बंद होने से पहले ही घर चले जाते है ………………..*