*उत्तराखंड
जल संरक्षण तथा पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु किसानों को दी गई जानकारी*
*संवाददाता,.. ब्यूरो चीफ ईश्वर सिंह*
जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा के प्रतापपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरसेवक सिंह तथा नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोइनुद्दीन के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन कर पर्यावरण प्रदूषण को कम करने तथा जल संरक्षण को लेकर धान की डबल फसल उत्पादन में सिंचाई की एकांतर गीला और सूखा पद्धति (एडब्ल्यूडी) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी किसानों को धान के डबल फसल उत्पादन में इस तकनीकी का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया गया आपको बता दें कि जमीन पर घटते हुए जलस्तर और पर्यावरण में लगातार हो रहे प्रदूषण को लेकर विश्व भर में चिंता का विषय बना हुआ है।
इसी क्रम में संस्था के माध्यम से जल संरक्षण और पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु तथा साथ ही किसानों के खेती में होने वाले खर्च को कम करने के उद्देश्य से यह एडब्ल्यूडी तकनीकी अपनाने हेतु जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसानों के उत्पादन पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े और जल संरक्षण तथा पर्यावरण शुद्धिकरण में किसानों का उचित और सकारात्मक सहयोग भी मिलता रहे। वहीं संस्था द्वारा किसानों को इस तकनीकी का इस्तेमाल करके धान की डबल क्रॉपिंग के बाद प्रति हेक्टेयर एक निर्धारित प्रोत्साहन राशि भी देने की बात कही गई। इस दौरान नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोइनुद्दीन ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरसेवक सिंह के सहयोग से आयोजित किसानों की एक बैठक में जल संरक्षण तथा पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु धान की डबल फसल उत्पादन में सिंचाई की एकांतर गिला एवं सूखा पद्धति के बारे में जानकारी दी गई तथा इस पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संस्था द्वारा बताई गई तकनीकी का इस्तेमाल करके जल संरक्षण तथा पर्यावरण शुद्धिकरण की मुहिम में हमारा पूरा सहयोग रहेगा तथा उन्होंने बताया कि इस तकनीकी को अपनाने के बारे में सभी किसानों को जानकारी दी जाएगी ताकि पानी का बचाव कर सकें और पर्यावरण को प्रदूषित ना होने दें। इस दौरान जसविंदर सिंह बाजवा, अमृतपाल सिंह, हरजीत सिंह, निर्मल सिंह,अमरिंदर सिंह, परमीत सिंह, अवतार सिंह तथा जसवंत सिंह सहित अनेकों किसान उपस्थित रहे।