Breaking

बहराइच पयगपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना क्षेत्र के करीब 2 किलोमीटर दूरी पर झाला के पास हुआ दर्दनाक हादसा

एक्सीडेंट इतना भयानक हुआ कि आमने सामने लड़ी टैंकर और ट्रक टैंकर ड्राइवर के दाहिने हाथ पैर में एक्सीडेंट होने के वजह से हुआ फ्रैक्चर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक देखते हुए ट्रक ड्राइवर को किया जिला अस्पताल रेफरमौ के पर मौजूद लोगों ने ट्रक और टैंकर ड्राइवर एवं खलासी को 108 के सहायता से पहुंचाया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर बताया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर के दाहिने हाथों में भयंकर एक्सीडेंट होने की वजह से दाहिना हाथ दोनों का फैक्चर हो गया है समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के अधीक्षक का कहना है। कि ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

टैंकर ड्राइवर जिसका नाम स्माल उम्र तकरीर 60 वर्ष रहने है।और गोरखपुर रहने वाला हैं ।
टैंकर के खलासी जिसका नाम प्रताप है। इसको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं या बहराइच दिघिहा के पास घर है। और टैंकर ड्राइवर रविंद्र यादव जिसकी उम्र 33 वर्ष है।या देवरिया का चालक है। या बहराइच से गोंडा गेहूं लेकर जा रहे थे अचानक टेंपो को बचाने के चक्कर में ट्रक और टैंकर आमने सामने हुआ भयानक भयानक एक्सीडेंट लेकिन थाना पयागपुर कोकानो कान खबर नहीं हुआ है।
*बहराइच से कृष्ण चंद्र शुक्ला*