सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह / विशाल सिंह
सगड़ी-आजमगढ़-जीयनपुर कोतवाली पर पिंक महिला पीआरबी 112 नंबर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया द्वारा रवाना किया गया। सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि सगड़ी तहसील क्षेत्र में समस्त चारों थानों को कहीं भी महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या परेशानी उत्पन्न होगी तो सहायता के लिए 6 कांस्टेबल सहित एक दरोगा तत्काल मौके पर पहुंचकर मौके पर ही महिला संबंधित मामलों का निस्तारण मौके पर करेंगे।यह विशेषकर महिला संबंधित अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए यह गाड़ी ट्रेस लोकेशन से 12 मिनट में महिला तक पहुंचने का प्रयास करेगी। जिससे कि उसे तत्काल सहायता दी जा सके और उसे अपराध से मुक्त कराया जा सके इस संबंध में गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने कहा कि यह गाड़ी 12 मिनट में संबंधित लोकेशन पर पहुंचेगी और महिलाओं से संबंधित अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने के लिए कार्य करेंगे। जिसमें 6 पुलिस सिपाही महिला कांस्टेबल एवं एक दरोगा मौजूद रहेंगे। जिससे कि महिला को अपनी समस्याएं बताने और सुनाने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। यह सरकार की महत्वपूर्ण महिलाओं के लिए महिला शक्ति के रूप में इस गाड़ी को प्रसारित किया जाएगा और जगह-जगह ट्रेस लोकेशन पर यह गाड़ियां खड़ी रहेगी जिससे कि सर्किल के समस्त थानो को जोड़ा जाएगा। जिससे महिलाओं को सहायता देने में मदद मिलेगी ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला,112 नंबर प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह,जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे,यशवंत सिंह सोनू,योगेश राय,अतुल कुमार राय,राम शरीख,ज्ञानेंद्र मिश्रा,चंद्रशेखर सिंह,नेहाल मेंहदी आदि लोग मौजूद रहे ।
