नोनापार निवासी PGT हिंदी प्रियवंदा तिवारी ने अपने वेतन का आधा हिस्सा छात्र के फीस में दिया जिसे लेकर हो रही चर्चा

Education

संवाददाता : त्रिभुवन त्रिपाठी
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल जानकीपुरम विस्तार लखनऊ में PGT हिंदी के पद पर कार्यरत देवरिया नोनापार निवासी विधिक सलाहकार मानवाधिकार उत्तर प्रदेश वं राष्ट्रीय खिलाड़ी वायुसेना राज तिवारी की पत्नी श्रीमती प्रियवंदा तिवारी ने अपने वेतन का आधा हिस्सा छात्र के वार्षिक फीस के लिए दिया। श्रीमती तिवारी का कहना है कि अध्यापक छात्रों का दुसरा अभिभावक होता है और उनके आर्थिक स्थिति को भली-भांति परिचित होता है। छात्र देश के भविष्य होते हैं और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सबकी है। पैसे आते जाते रहते हैं परन्तु समय नहीं। आज के दौर में शिक्षा ग्रहण बहुत महंगी होगी है, आर्थिक स्थिति के कारण बहुत से मेधावी विद्यार्थियों का भविष्य नष्ट हो जाते हैं। श्रीमती तिवारी के सहयोग की चारो तरफ तारीफ हो रही है