गैस एजेंसी पर बदमाशों का धावा, तमंचा दिखाकर लूटे नब्बे हजार

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

थानाक्षेत्र के अंतर्गत केसरीपुर में स्थित लोधेश्वर इंडियन गैस वितरक एजेंसी पर दो बदमाशों द्वारा लूट कि वारदात को अंजाम दिया गया।

मोटरसाईकिल से आये दो बदमाशों ने वहां पर मौजूद एजेंसी मैनेजर को तमंचा दिखाकर लगभग नब्बे हजार की लूट करके फरार हो गए।

गैस एजेंसी के मालिक लवी सिंह के अनुसार वृहस्पतिवार शाम लगभग पांच बजे मोटरसाइकिल से आये दो बदमाशों ने एजेंसी पर बैठे मैनेजर व एक नौकर को तमंचा दिखाकर लगभग नब्बे हजार रूपये छीन लिए और जाते समय कार्यालय का सटर गिरा दिया ताकि कोई उन्हें पकड़ न पाए।

इस घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तथा इसकी सूचना तत्काल रामनगर थाने पर दी गयी।

सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।