बिन डॉक्टर लाखों रुपए की लागत से बना नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेकार, तीन महीने से नही आए डॉक्टर

Breaking

मोनू भारती
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहाना विकासखंड के करहां बाजार के पास स्थित जमुई गांव में लाखों रुपए की लागत से बने 100 बेड का नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा हुआ है। 3 महीने से उस पर डॉक्टर नहीं है। बुजुर्ग एवं महिलाएं बूढ़े कोविड-19 इंजेक्शन लगवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वही मरीज अपने इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार पूरे प्रदेश में आयुष हॉस्पिटल खोलने जा रही है और खुले हॉस्पिटल की विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बीमार बना दिया गया है। अब तक जो डॉक्टर इस पर नियुक्त हुए हैं वह प्राइवेट प्रैक्टिस करते रहे हैं और कभी अस्पताल नहीं आये।
3 महीने से कोई डॉक्टर नहीं है मंकी पार्क्स घटना भले क्षेत्र में नहीं है पर लोग सशंकित हैं मरीज दर-दर भटक रहे हैं। क्षेत्र में टीवी के मरीज की संख्या काफी अधिक है पर उसका भी समुचित इलाज नहीं हो पा रहे हैं संभ्रांत लोगों ने आक्रोश जताते हुए जिला अधिकारी को पत्र भेजा है और ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।