आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)
जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां नवागत क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य ने संभाला क्षेत्राधिकारी कार्यालय जमानियां का कार्यभार। बता दें की पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जमानियां क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही का तबादला सैदपुर के लिए कर दिया गया। वही इसके बाद विधि भूषण मौर्य ने सोमवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय जमानियां पहुँच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विधि भूषण मौर्य को क्षेत्राधिकारी जमानियां के रूप में थाना जमानियां, दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, नगसर, रेवतीपुर के अपराधों का पर्यवेक्षण एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि नवागत क्षेत्राधिकारी विधी भूषण मौर्य को जनपद गाजीपुर के जमानियां में क्षेत्राधिकारी के रूप में पहली तैनाती मिली है। इससे पूर्व वह गहमर कोतवाली में बतौर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। जमानियां क्षेत्राधिकारी का कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता में रहेगी।