मेले में सुरक्षा को लेकर एसडीएम तथा थानाध्यक्ष को राष्ट्रीय योगी सेना ने ज्ञापन सौंपा

स्थानीय समाचार

*ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड 

संवाददाता.. ईश्वर सिंह 

भारत/नेपाल सीमा पर हो रहे गंगा स्नान मेले में लोगों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम खटीमा तथा थानाध्यक्ष को राष्ट्रीय योगी सेना ने ज्ञापनसौंपा।* ,,,

आगामी 8 नवंबर 2022 को सीमांत क्षेत्र झनकैया मेला जो गंगा स्नान पर्व गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

गत वर्ष मेले में समय असामाजिक तत्वों के लोग मोबाइल, पर्स के छीना झपटी एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती आ रही है, इस पर कड़ी नजर रखते हुए और साथ ही शारदा नहर पर महिलाओं को स्नान करने के लिए जगह सुनिश्चित किया जाए, वहीं शारदा नहर पर स्नान करते समय गोताखोरों को तैनात किया जाए, जिससे आम पब्लिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

इन्ही विषयों को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट के टीम के द्वारा एसडीएम खटीमा तथा थाना प्रभारी झनकैया को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें शामिल प्रेम राज राठौर, जगदीश सिंह अधिकारी, पी सी रजवार, आकाश, इनकेस गोस्वामी, लाभ सिंह राणा, आशीष राणा, विमल सिंह राणा, रंजीत इत्यादि लोग मौजूद रहे।