राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप खटीमा(जमौर)के मोहम्मद यासीन चुने गए”

Breaking

उत्तराखंड ब्रेकिंग,,,,,

*महाराष्ट्र में 21वीं राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में, खटीमा जमौर के मोo,यासीन का हुआ चैन* 

संवादाता,, ईश्वर सिंह मोo,8171876242

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के खटीमा(जमौर) के मोहम्मद यासीन को चैंपियनसिप के लिए चुना गया। महाराष्ट्र में होने जा रहे 21वीं राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में चैन के लिए 30 जनवरी को देहरादून परेड में राज स्थलीय ट्रायल कराया गया था

जिला पैरा ओलंपिक ऑफ उत्तराखंड के सचिव भरत कुमार ने बताया कि फरवरी में महाराष्ट्र में 21वी राष्ट्रीय पैरा एथलीट्स का आयोजन होना है इस चैंपियनशिप के आधार पर ही एशियन पैरा खेल 2023 के लिए समस्त छेत्रों से आए हुए खिलाड़ियों को चुना जाएगा जिसमें करीब 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इसमें कैटेगरी वाई कटेरी खिलाया गया। वहींस्तरीय टी 44 में खटीमा जमौर के निवासी मोहम्मद यासीन का 100, वा 200,और 400 मीटर दौड़ में चयन हुआ है