बाराबंकी: राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत अधिक से अधिक लोगों के बीच जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा जनपद न्यायालय बाराबंकी में बैंकर्स की ई-रिक्शा रैली को आज हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस सम्बंध में नाज़नीन बानो, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, इण्डिन बैंक व केनरा बैंक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु ई-रिक्शा रैली निकाली गयी है जो जनपद बाराबंकी के विभिन्न स्थानो पर जाकर न्यायालय परिसर में शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को पम्फलेट्स आदि वितरित कर जागरूक करेगी।
उन्होंने बताया कि आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के माध्यम से किस प्रकार से अपने मुकदमों के निस्तारण सुलभता से किया जा सकता है, इसके बारे में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
समझाैते से निरस्त करा सकते हैं मामले
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक के ऋण वसूली के वाद, न्यायालय पर लम्बित सुलह-समझौता के माध्यम से निस्तारित होने वाले वाद, वैवाहिक वादों एव विभिन्न विभागो में लम्बित सुलह योग्य मामलों आदि को चिन्हित कर उनका निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से कराया जाता है जिससे समय व धन की बचत होती है। आज रैली के आयोजन के अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंकों के अधिकारीगण व न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।