जौनपुर में पत्रकार की हत्या पर जयसिंहपुर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

स्थानीय समाचार

संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
सुल्तानपुर : जयसिंहपुर तहसील में जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। साथ ही प्रतापगढ़ में पत्रकार बसंत सिँह को भी गोली मार कर घायल किया गया वही रायबरेली में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की कवरेज कर रहे पत्रकार राघव त्रिवेदी को भीड़ ने हमला कर घायल कर दिया। इन्हीं सब प्रकरण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर में बुधवार को दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी इसी क्रम में यह श्रद्धांजलि सभा सुल्तानपुर जनपद के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महाँसघ के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र द्विवेदी के निर्देश पर किया गया । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महाँसघ के लोगो ने पत्रकारों पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा की “दिवंगत पत्रकार को न्याय मिले और आगे से ऐसी घटनाये न हो इसके लिए प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसमें तहसील अध्यक्ष घनश्याम वर्मा व तहसील महासचिव दुर्गा प्रसाद निषाद के मौजूदगी में किया गया इस मौके पर मौजूद कोषाध्यक्ष डाक्टर नसीब अहमद, तहसील उपाध्यक्ष बाबा संदीप श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार, तय साथी मौजूद रहे।