मेला स्थल फूलमती घाट ताल बघेल पर नगर पंचायत पयागपुर ने शुरू थी सफाई अभियान*
*संवाददाता कंचन शुक्ला*
*उप जिलाधिकारी/ अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के आदेशानुसार नगर पंचायत पयागपुर द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया।था*कार्तिक पूर्णिमा मेला को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान मेला स्थल ताल बघेल फूलमती घाट पर चलाया गया। था*सफाई को लेकर नगर क्षेत्र के फूलमती घाट मेला स्थल ताल बघेल , में सफाई कार्य कराया गया।था*कुछ ग्रामीण ने बताया कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए नगर पंचायत के मेला स्थल एवं घाट की सफाई कोई विशेष ध्यान नहीं रखा गया*अगर कायिदे से साफ सफाई कराते तो सायद गंदगी दूर हो जाती नगर पंचायत में केवल कागजों पर खर्च किया जाता है*जबकि देखा जाए तो यहां पर फूलमती माता जी का मंदिर की है बहुत श्रद्धालु आते हैं इस घाट पर स्नान भी करते हैं लेकिन कोई साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया*