सूर्यभान सिंह
रामनगर बाराबंकी
डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बाराबंकी शाखा रामनगर के साधन सहकारी समिति लिमिटेड लैन के अंतर्गत नाबार्ड के माध्यम से महादेवा के लोधौरा चौराहे पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों व उनके परिवार के सदस्यों को बैंकों में खाता खुलवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना ,समितियों के माध्यम से बिजली बिल जमा होना, एटीएम के द्वारा पैसे का लेनदेन करने के बारे में बताया गया। इस वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में सलमान जादूगर द्वारा लोगों को अपने जादू व अभिनय के माध्यम से प्रेरित किया गया। सचिव श्रीकांत वर्मा ने कोआपरेटिव बैंक मैनेजर शाखा रामनगर को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक शाखा रामनगर मैनेजर कप्तान सिंह, साधन सहकारी समिति लैन के प्रभारी सचिव श्रीकांत वर्मा, चंद्रोदय शुक्ल, पंकज तिवारी ,महेश तिवारी,सूर्यभान सिंह,रवि अवस्थी, संदीप मिश्रा ,हरीश,रजनीश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
