मुहम्मदाबाद गोहना मऊ
संवाददाता : वसीम खान
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ के स्थानीय कस्बा के फरीदपुर मोहल्ला निवासी नेशनल खबर 9 के पत्रकार मोनू भारती के दादा मुरारी प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद बीएचयू में इलाज के दौरान गुरुवार को निधन हो गया पत्रकार के बाबा की मौत की सूचना पर उपजा संगठन से जुड़े पत्रकारों ने शोक जताया । उपजा तहसील अध्यक्ष संजय राय की अध्यक्षता में बैठक कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी ।
