अधिवक्ताओं के हित की आवाज सदन में उठाने और लड़ाई लड़ने का दिया आश्वासन : सांसद धर्मेन्द्र यादव

स्थानीय समाचार

सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नवनिर्वाचित अधिवक्ता समिति का शपथ ग्रहण समारोह शान्ति पूर्वक संपन्न हो गया ।अधिवक्ताओं के हित की आवाज संसद में उठाने और उनकी लड़ाई लड़ने का सांसद धर्मेंद्र यादव ने आश्वासन दिया । वही सगड़ी अधिवक्ता चैंबर व पुस्तकालय सांसद व विधायक निधि से बनाने के लिए प्रस्ताव भी मांगा । जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील अधिवक्ता समिति के शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को दिन में 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें सक्रिय अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद राय मंत्री अजीत यादव कोषाध्यक्ष विंध्यवासिनी राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र बहादुर सिंह कनिष्क उपाध्यक्ष प्रतीक यादव सह मंत्री मनीष राय सहित अधिवक्ता समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकारी के सदस्यों ने क्रमशः शपथ ग्रहण किया । इस दौरान अधिवक्ता समिति शपथ ग्रहण समारोह में सदर सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे जिनका सगड़ी अधिवक्ता समिति में माल्यार्पण कर स्वागत और अंग वस्त्रतम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस दौरान अपने संबोधन में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं की हित की आवाज संसद में हमेशा उठता रहा हूं वहीं सदैव अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई संसद में लड़ने का कार्य किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने सगड़ी तहसील में सांसद व विधायक निधि से अधिवक्ता चैंबर व पुस्तकालय निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा । शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल का आभार व्यक्त किया । इस दौरान मुख्य रूप से अधिवक्ता वेद प्रकाश राय, मडिकेश्वर मिश्रा, सोनू राय, अमरिंदर सिंह, संजय राय, अनिल सिंह, सूर्यभान सरोज सहित आजमगढ़ जिला बार एसोसिएशन के दर्जनों की संख्या में सदस्य मौजूद रहे।