प्रयागराज: नैनी कोतवाली क्षेत्र के फूलमंडी के समीप भट्ठा गांव में नवनिर्मित मकान का बारजा गिरने से मां- बेटे की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया ।
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के फूल मंडी के पास भट्ठा गांव में लाल बहादुर बिंद का नवनिर्मित मकान था। जिसका निर्माण अभी 6 महीने पहले ही हुआ था। मकान में सफाई और रंगाई का काम चल ही रहा था। शुक्रवार को गर्मी काफी होने के कारण मकान के नीचे बने चबूतरे पर गांव के ही बड़े लोग और बच्चे छाया होने के कारण बैठे हुए थे। अचानक दोपहर मकान की बालकनी गिर गई। जिससे उसके नीचे बैठी सुनीता देवी (30) पत्नि काजू बिंद और सुनीता का बेटा बजरंगी (8) को गंभीर चोटें आई । जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई।आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई । स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल माँ- बेटे को एम्बुलेन्स से स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा, रास्ते मे ही बजरंगी ने दम तोड़ दिया । अस्पताल पहुंचने पर लगभग दो घंटे के इलाज के बाद सुनीता ने भी दम तोड़ दिया। इधर घायल बच्चे अंकित, चेतन ,प्रियांशु, बंटू का इलाज नैनी के निजी अस्पताल में चल रहा है।
दिल्ली तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या…पांच कैदी घायल