रिपोर्ट आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़फूलपुर) आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत फूलपुर कोतवाली में तैनात एसआई जय प्रकाश पाण्डेय बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुकदमें में वांछित विपिन कुमार राय उर्फ बब्बू राय पुत्र ईश्वर चंद्र राय ग्राम भवरुपुर थाना अहिरौला व सोनू यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम पूरा दुबे थाना अहिरौला को फूलपुर स्थित माहुल मोड़ तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार अनमोल राय पुत्र ओमप्रकाश राय साकिन लखनपुर पट्टी बादलरायथाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ दिये गये लिखित प्रार्थना पत्र पर दिया गया था। कि अभियुक्तगण द्वारा माह सितम्बर वर्ष 2022 में तीन लाख तीस हजार रुपये सूद पर लिया था। जिसके एवज में ब्याज सहित कुल 6 लाख पचास हजार रूपया वापस कर दिया, दिनांक 31.10.2023 को अभियुक्तगण द्वारा आवेदक को जबरदस्ती अपनी दुकान में बैठाकर पैसा मांगना न देने पर ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराना तथा स्टाम्प पेपर पर गाडी का बेचीनामा लिखवा लिया , और मारपीट कर घायल कर दिया, इस मामले में कोतवाली फूलपुर में मु0अ0सं0 503/23 धारा 323,342,386 भादवि व 22/23 उत्तर प्रदेश साहूकारी अधिनियम 1976 बनाम 1. विपिन राय उर्फ बब्लू राय पुत्र ईश्वर राय साकिन भँवरूपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 2 सोनू यादव पुत्र रमेश यादव साकिन दुबे का पूरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया गया।