मो० आजम अलीग०एडोकेट को पहली बार निर्विरोध चुना गया बार एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष

स्थानीय समाचार

सरायमीर आजमगढ़
संवाददाता : अभय चन्द गुप्ता
आजमगढ़ जिले की तसहील निज़ामाबाद की बार एसोसिएशन के चुनाव मे कोषाध्यक्ष पद पर मो० आजम अलीग०एडोकेट को पहली बार निर्विरोध चुना गया।इनके निर्विरोध चुने जाने पर खलीकुज़्ज़मां, ज़फर एकबाल, रणविजय राय,इशरत हुसैन,धीरू राम, मोसन लाल आदि लोगों ने बधाईयां दी। मो०आजम अलीग०निजमाबाद तहसील मे 20सालों से वकालत कर रहे है और लोगों में काफी चर्चित है। श्री आज़म ने निर्विरोध चुने पर बार के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।