मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ
लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धौरहरा बॉर्डर के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नाजायज गांजा और एक बदली हुई नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद की गई। मोटरसाइकिल देखकर भागने की कोशिश पुलिस ने जब दोनों अभियुक्तों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने मोटरसाइकिल देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में यह पता चला कि अभियुक्तों का नाम राजेश यादव ग्राम पितांबरपुर, थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़ और जय हिंद यादव उर्फ सचिन यादव ग्राम पितांबरपुर, थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़ है।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 2 किलोग्राम 776 ग्राम नाजायज गांजा और एक मोटरसाइकिल की बदली हुई नंबर प्लेट बरामद की। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया गया है।