मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता

स्थानीय समाचार

जिला रिपोर्ट वसीम खान

मऊ

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहना महोदय व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 14.09.2024 को उ0नि0 देवेश मिश्र व हस्वुल तलब लेपर्ड तृतीय के कर्मचारी गण का0 रामबहादुर सरोज व का0 चन्दन कुमार के पतारसी सुरागरसी मे मीरपुर रहीमाबाद चट्टी पर मौजूद थे कि मुखबिर खास आकर मिला और बताया कि साहब आपके मु0अ0सं0 374/2024 धारा 137 (2) / 87 बीएनएस सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवम राजभर इस समय मीरपुर पुल के पहले रोड के किनारे खड़ा हैं कहीं जाने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता हैं , मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मय हमराह पुलिस बल व मुखबिर खास के मीरपुर रहीमाबाद पुल के पहले पहुंचे तो रोड के किनारे खड़े व्यक्ति से पहले रुककर मुखबिर खास व्यक्ति की तरफ इशारा करके हटबढ़ गया कि हम पुलिस वाले खड़े व्यक्ति के तरफ बढ़े की वह तेज कदमो से आगे बढ़ने लगा कि व्यक्ति को पुलिस बल की मदद से घेर घार कर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम व पता शिवम राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी मीरपुर रहीमाबाद थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ बताया नाम पता तस्दीक होने पर जुर्म अपराध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 374/2024 धारा 137 (2) / 87 बीएनएस से अवगत कराते हुए समय 14.10 बजे बजाफ्ता बकायदा हिरासत पुलिस मे लेकर न्यायालय चालान किया गया ।