उत्तराखंड ब्रेकिंग……
खटीमा (जमौर) के मोहम्मद यासीन ने भाला फेंक कर जीता स्वर्ण पदक एवम रजत पदक।
संवाददाता, बॉबी जोर्ज
उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड खेल महाकुंभ कराने का निश्चय किया था जिसमें शूटिंग, क्रिकेट, फुटबॉल समेत कई खेलों में उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं ने चमक बिखेरी।
जिसमें निचले स्तर से खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से सरकार इन खेलों का आयोजन लगातार कर रही है। खास बात यह है कि इस महाकुंभ में शिरकत करने के लिए खिलाड़ियों का चयन कर उनको इस खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई, जिसमें में खटीमा के मोहम्मद यासीन ने स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खटीमा के एक छोटे से गांव जमोर के मोहम्मद यासीन ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता और गोला फेंक में रजत पदक जीत कर परिवार और गांव का नाम रोशन किया इस बेहतरीन प्रदर्शन पर गांव के लोगों ने सम्मानित भी किया
इसी तरह आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। युवा कल्याण विभाग ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन जो 20 से 21 फरवरी तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में किया गया था। ,,,, इसके लिए खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय, इंटर कालेज, युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा कार्यालयों में किए जाने की भी सुविधा दी गई है।