संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गहना मऊ
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी समाजसेवी मोहम्मद अब्दुल राजिक खान ने जनपद जौनपुर के मझौरा गांव निवासी डॉ. अज़फर जमाल साहब को न्यूरोसर्जरी में डीएनबी की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि डॉ. अज़फर जमाल साहब की यह उपलब्धि न केवल जौनपुर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है, क्योंकि इस वर्ष प्रदेश से केवल वही इस परीक्षा में सफल हुए हैं।
मोहम्मद राजिक खान ने डॉ. अज़फर जमाल साहब को ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं की सफलता समाज के लिए प्रेरणा है।
डॉ. अज़फर जमाल साहब की शिक्षा यात्रा में रिज़वी लर्नर्स अकादमी, एसडीएम मेडिकल कॉलेज धारवाड़, येनेपोया मेडिकल कॉलेज मैंगलुरु और आज़मगढ़ का लाइफलाइन हॉस्पिटल शामिल रहे हैं।
उनकी सफलता पर पिता मोहम्मद अरशद साहब, भाई डॉ. फारूक साहब, अरशद साहब, डॉक्टर अजफर जमाल साहब और अन्य परिजनों ने भी प्रसन्नता जताई।