उग्रसेन सिंह ब्यूरो गाजीपुर
गाजीपुर
सादात ब्लाक में मनरेगा योजना का हाल बेहद खराब है यहां के मजदूरों को रोजगार देने की बजाय फर्जी हाजिर लगाकर कागजों पर ही कम दिखाई जा रहा है तालाब गहरीकरण कच्चा मिट्टी का कार्य खड़ंजा और पौधारोपण जैसे कार्य रिकॉर्ड में दर्ज तो हैं लेकिन जमीनी हकीकत गायब है
ग्रामीणों ने प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि मजदूरों को उनका वास्तविक हक मिल सके
मनरेगा कार्य के फर्जीवांडे का गढ़ बना सादात ब्लाक
1- कागजो पर काम जमीन पर कुछ नहीं
2- फर्जी हाजिरी से निकली जा रही धनराशि
3- ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग