प्रतापगढ़।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
विधायक जीतलाल पटेल, डीएम शिव सहाय अवस्थी व सीडीओ ने खुरपका मुंहपका अभियान की टीकाकरण टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
जिले के सभी पशुपालक खुरपका, मुंहपका रोग से बचाव हेतु पशुओं का करायें टीकाकरण, 23 जुलाई से 05 सितंबर कुल 45 दिन तक चलेगा टीकाकरण
राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत आज बुधवार को खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान छठां चरण जनपद में शुरू
इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में समस्त गौवंशी पशुओं एवं महिशवंषीय पशुओं का टीकाकरण किया जाना है (04 माह से छोटे एवं 08 माह से ऊपर गाभिन पशुओं को छोड़कर)। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल, डीएम शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा विकास भवन परिसर से टीकाकरण टीम को हरी झण्डी दिखाकर टीकाकरण हेतु किया गया रवाना
इस मौके पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० प्रदीप कुमार, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य एवं जनपद के समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी रहे मौजूद।
कार्यक्रम में शामिल सभी पशुपालकों से अनुरोध किया गया कि पशुपालन विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण दिनांक 23.07.2025 से 05.09.2025 तक कुल 45 दिनों तक चलेगा, टीकाकरण के दौरान टीका कर्मियों का सहयोग करते हुये अपने समस्त पशुओं में टीका लगवाये एवं टीकाकरण कार्य से पूर्व ईयर टैग (छल्ला) अवश्य लगवायें। जनपद के समस्त पशुपालकों से है सहयोग की अपेक्षा
कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप कुमार ने बताया है कि खुरपका-मुंहपका एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है जिसके संक्रमण में आ जाने के उपरान्त पशु को तेज बुखार आता है, मुंह से लार गिरती है, मुंह एवं पैरों में छाले पड़ जाते है, पशु चारा खाना छोड़ देता है, दुग्ध उत्पादन घटते-घटते शून्य हो जाता है। गाभिन पशु बच्चा गिरा देता है और अगर सही समय पर उपयुक्त इलाज नही दिया गया तो पशु की मौत भी हो सकती है। इस रोग से विदेशी नस्ल की गाय ज्यादा प्रभावित होती है। इस रोग से बचाव हेतु टीकाकरण मात्र एक विकल्प है। राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम जो केन्द्र सरकार द्वारा पोषित है एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित है मे समस्त पशु पालकों के द्वार पर उनके पशुओं में निशुल्क टीकाकरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में टीकाकरण से पूर्व कान में छल्ला लगवाना है अनिवार्य
टीकाकरण उपरान्त टीम द्वारा आपके पशुओं में किये गये टीकाकरण को “भारत पशुधन एप“ पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। आपके पशुओं को छल्ला लग जाने के उपरान्त “भारत पशुधन एप“ पोर्टल पर पशु रजिस्टर्ड कर दिया जाता है रजिस्टर्ड पशुओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे-पशुधन बीमा, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना, दैविक आपदा राहत योजना एवं अन्य योजनाओं से किया जाता है
लाभान्वित।
National Khabar 9
9415860759