बाराबंकी: प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4 के तहत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस के समस्त थानों के महिला बीट अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर/बैनर/प्लैग आदि से मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग करस्पाण्डेण्ट सखी, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी0एम0 स्वनिधि योजना, पी0एम0 सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, महिला ई-हाट योजना आदि भारत सरकार व राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार या सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन/योजनाओं के बारे में जागरुक किया जा रहा है।
बाराबंकी पुलिस द्वारा महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090) पुलिस आपातकालीन सेवा (112) सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) वन स्टाप सेन्टर (181) साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) एम्बुलेन्स सेवा (108) जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
रिपोर्ट राघवेन्द्र मिश्रा