संवाददाता : वसीम खान
मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा जी का लखनऊ से मोहम्मदाबाद गोहना होते हुए मऊ जनपद मुख्यालय जाते समय मोहम्मदाबाद गोहना शहीद चौक पर रोक कर मंत्री जी का स्वागत किया गया वही मंत्री जी ने शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया . इसी दौरान मोहम्मदाबाद गोहना की पुरानी मांग परिवहन विभाग का बस अड्डा एवं डिपो साथ ही साथ नगर पंचायत चिरैयाकोट बाजार में भी बस अड्डा की स्थाई मांग की गई जिसको उन्होंने बहुत ही गौर से सुना और बनवाने का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिला उपाध्यक्ष व मोहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त के साथ मनोज कुमार कश्यप ने किया . इस दौरान अनमोल कुमार साहू विनोद कुमार गुप्त चंदन चौरसिया कमलेश कुमार मद्धेशिया सिंधु कमल चौरसिया जीवन राम मौर्य आदि व्यापारी रहे.
