पंचप्रण की शपथ संग मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शुरू

स्थानीय समाचार

संवाददाता वसीम खान

मुहम्मदबाद गोहना, मऊ

पंचप्रण के शपथ के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न विद्यालयों में हो गयी। जिसमे हर घर तिरंगा, मिट्टी के कलश को मिट्टी से भरने और देशसेवा की शपथ ग्रहण करने के रूप में प्रारम्भ किया गया।
बताते चलें कि जहाँ उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर और प्राथमिक विद्यालय सौसरवाँ में बच्चों समेत अध्यापकों ने पंच प्रण की शपथ ली वहीं कंपोजिट विद्यालय माहपुर में शपथ के साथ विद्यार्थियों ने सुंदर मिट्टी के कलश को लाकर विद्यालय में उपजाऊ मिट्टी के बीच रखा। इसमें पौधा रोपित करके चुनिंदा कलश को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भेजने के लिए चुना जाएगा।
सुरहुरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यपिका प्रतिमा राय के साथ सहायक अध्यापक संतीश कुमार मौर्य, सौसरवाँ प्राथमिक विद्यालय में शगुफ्ता यासमीन के साथ प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य और कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने बच्चों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।
माहपुर में बच्चों द्वारा मेरी माटी मेरा देश थीम पर संपन्न किए गए कार्यक्रम की मनोहारी झांकी देखने को मिली। आज के इस कार्यक्रम में सुंदर मिट्टी के कलश पौधारोपण के लिए मिट्टी से भरे गए। इन मनोहारी कलश में पौधरोपण करके विकसित किया जाएगा और इसमे से चुनिंदा पौधों को कलश समेत राज्यस्तर पर भेजा जाएगा। इसमें से कुछ कलश प्रधानमंत्री जी को सौंपे जाएंगे।

इस अवसर पर बच्चों समेत शिक्षकगण ज्योतिंद्र पति पाण्डेय, रामा राय, अभिषेक सरोज, आशा चौहान, रामसहाय यादव, नीलिमा दूबे, गौतम कुमार, नीलम यादव आदि शामिल रहे।