आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा पल्हनी के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी पल्हनी को बीआरसी कार्यालय पर मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नोट कैम ऐप के माध्यम से फोटो अटेण्डेन्स लगाये जाने का शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों शिक्षणेत्तर कर्मियों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। सौंपे गये ज्ञापन में अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटकेम एप के आदेश को अध्यापक सेवा नियमावली के विरूद्ध एवं असंवैधानिक है। यह शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की भावनाओं को आहत करने वाला एवं निजता का उल्लंघन है। जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा। श्री सिंह ने आगे बताया कि विभाग द्वारा बिना लैपटाप, रिचार्ज फीस उपलब्ध कराये ही शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य के साथ ही डी०बी०टी०, एम०डी०एम०, उपभोग, दीक्षा एप, प्रेरणा एप आदि तमाम एप डाउनलोड कराकर जबरदस्ती कार्य कराये जा रहे है। यह तुगलकी फरमान शिक्षकों की निजता का उलंघन एवं अपमानित करने का प्रयास है। अवैधानिक एवं तुगलकी फरमान का जनपद के शिक्षक शिक्षिकाएं पुरजोर विरोध करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक मंत्री संतोष राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधराज सिंह, देवेन्द्र तिवारी, यशवंत सिंह पल्हनी, जितेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, अखिलेश राय, अजीत यादव, दिनेश सिंह, उपेन्द्र दत्त शुक्ला, कुसुम पाठक, रांधवी, शमीमा बानो, पंकज सिंह, अरविन्द यादव, विजय कुमार, अंकित राय, अरूण त्रिपाठी, संगीता राय, सुदेश राय, रवि पाठक, रमेश सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहें।
