मेरठ: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में मिले 42 नए पॉजिटिव मरीज

HEALTH

मेरठ: मेरठ में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में मेरठ में कोरोना के 42 नए संक्रमित मिले। 42 मरीजों कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में  हड़कंप मच गया।

दिल्ली तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या…पांच कैदी घायल

निकाय चुनाव व त्यौहार नजदीक है और लगातार मेरठ में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिले में 42 संक्रमित मिले। जिले में दो ‌दिन पहले 16 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि शुक्रवार को 42 नए मरीज मिले हैं। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 74 हो गई हैं।चार अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि, 70 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। मरीज ठीक हैं उन्हें खांसी और जुकाम के अलावा अन्य कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए विभाग के अधिकारियों को अर्ल्ट कर दिया है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अ‌धिकारी ने स्कूल-कॉलेजों में मॉस्क अनिवार्य कर दिया है। लोगों को घरों से बाहर निकलने के दौरान मॉस्क लगाकर रखने की सलाह दी जा रही है।

अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर कंगना ने की सीएम योगी तारीफ