मेडिकल यूनिट वाहन पर दवा का वितरण किया जाना चाहिए वहीं पर बिना आधार के दवा नहीं दी जा रही है।
संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
बहराइच।पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिव दहके ग्राम सभा छोटकी कंजे भरिया में मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन पर दवा का वितरण किया जाना चाहिए वहीं पर बिना आधार के दवा नहीं दी जा रही है ।ऐसे में लोगो में आक्रोश व्याप्त है। जबकि गांव में दर्जनों लोग खासी जुखाम बुखार से पीड़ित है। गांव के मुरली, देश राज सिंह, राज किशोर बच्चन सिंह खुरचाला आदि। लोगो ने बताया कि गांव में दवा का छिड़काव ना कराए जाने से मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया है ।वही स्वास्थ्य विभाग दवा वितरण के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मौके पर पहुंचने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन पर मौजूद सुनील सिंह ड्राइवर, अंकित सिंह लाइव टेक्नीशियन, फार्मेसिस्ट आलोक कुमार चतुर्वेदी मौजूद मिले ।लेकिन डॉक्टर अनुपस्थित मिले इसकी जानकारी जब लिया गया तो उन्होंने बताया कि डॉ मोहन चौधरी आ रहे होंगे। करीब 2 घंटे से वाहन के करीब लोग खड़े इंतजार करते रहे परंतु कोई डॉक्टर यहां पर नहीं आया ।इसकी जानकारी जब अधीक्षक विकास वर्मा से ली गई तो उन्होंने बताया की दवा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर से ही प्रोवाइड की जाती है। डॉक्टर पहुंच रहे होंगे। ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच से जानकारी लेने पर बताया गया कि हम अभी उचित कार्रवाई करते हैं।