मथुरा: होटल स्वामी और डॉक्टर चलाएंगे सरकारी स्कूल

स्थानीय समाचार

मथुरा: दिल्ली की तरह सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति बदलने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अंतर बस इतना है कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों को प्रदेश सरकार ने दुरुस्त कराया जबकि मथुरा के सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को पटरी पर लाने के लिए होटल कारोबारी एवं चिकित्सकों की मदद ली जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है।

बुधवार को राजीव भवन (विकास भवन) के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने शहर के प्रमुख होटल स्वामियों एवं मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकरियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीडीओ ने होटल स्वामियों और चिकित्सकों से जिले के सरकारी स्कूलों को गोद लेकर उनके हालात सुधारने में सहयोग मांगा। सीडीओ ने कहा कि यदि शहर के होटल स्वामी और चिकित्सक स्कूलों को गोद लेंगे तो उनकी हालात सुधरने में मदद मिलेगी। साथ ही स्कूल में लगातार काम भी होता रहेगा। सीडीओ ने बताया कि होटल स्वामी एवं चिकित्सकों ने सरकारी स्कूलों को गोद लेकर सहयोग का आश्वासन दिया है। जल्द ही उन्हें उनकी पसंद के स्कूल गोद दिये जाएंगे।