शार्ट सर्किट से जली मारुती वैन, बाल बाल बचे वैन सवार

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: थाना सफदरगंज अंतर्गत ग्राम उधौली में शनिवार दोपहर को एक ओमनी कार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। कार में चालक सहित अन्य बैठे लोगों ने उतर कर अपनी जान बचाई।  चालक के सूझ बूझ से कार पूरी तरह से आग का गोला नहीं बन पाई।

कार में आग लगने से  आमने सामने लगे पेट्रोल पंप में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों को देख लोग कार से दूर भागने लगे। वहीं, कार पर सवार चालक प्रवीन वर्मा सहित  पप्पू , जैनुल आपद्दीन, ने आग बुझाने के लिए मदद की गुहार लगाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया। कार सवार लोग जिला अयोध्या के मवई से बाराबंकी कार की सर्विस कराने जा रहे थे।