विश्व कल्याण व सूखे से राहत हेतु किया महारुद्राभिषेक

स्थानीय समाचार

संवाददाता- इनामुल हक

करहाँ, मुहम्मदाबाद गोहना मऊ

जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के नेवादा ग्राम स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याणार्थ एवं क्षेत्र में पड़े भयंकर सूखे से राहत के लिए भगवान भोलेनाथ का सामूहिक महारुद्राभिषेक किया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव के नवीन शिवालय पर क्षेत्रीय लोंगो ने मिलकर विजय दास व लक्ष्मी देवी तथा पुजारी वकील यादव व निशा यादव के यजमानत्व एवं यज्ञ पुरोहित दिवाकर तिवारी के पाण्डित्य में विधिपूर्वक रुद्राभिषेक अर्चन सम्पन्न किया। गंगाजल, दुग्ध, मधु, घृत, शर्करा, अक्षत, पुष्प, गंध, पंचामृत, फलोदक आदि से महादेव का स्नान कराया गया। सूक्ष्म आरती उपरांत रुद्राष्टाध्यायी पाठ से श्रृंगी द्वारा दिव्य दुग्ध धारा से अभिषेक कार्य हुआ। प्रच्छालन उपरान्त विभिन्न सुगंधित पदार्थो से शिव जी का मनोहारी श्रृंगार किया गया। धूप, दीप, नैवेद्य, ताम्बूल, दक्षिणा के पश्चात दिव्य महाआरती सम्पन्न कर उपस्थित शिवभक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।
सामूहिक रुद्राभिषेक में मुख्य यजमानों समेत प्रधान इन्द्रराज यादव, हरिहर प्रसाद, रामाश्रय, जीता यादव, उर्मिला देवी, निशा, राधिका, मनभावती, जितेंद्र यादव, मोहन, गोविंद, रामू, अखिलेश व प्रमोद यादव आदि शामिल हुए।