दरियाबाद बाराबंकी
अलियाबाद के डिग्घी धाम पर रविवार को महाकाल सेना की समीक्षा बैठक हुई। डिग्घी धाम पर हुई बैठक में महाकाल सेना के विस्तार एवं सनातन धर्म की सुरक्षा, गौसेवा के बारे में चर्चा की गई। बैठक में महाकाल सेना प्रमुख उपेन्द्र कुमार वर्मा और पदाधिकारी मनोज राणा ने बताया कि यह संगठन हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। संगठन का प्रमुख उद्देश्य सभी हिन्दू भाइयों को आपस में जोड़कर रखना है।इस मौके पर पदाधिकारी अंगद चौहान, कुंदन सैनी, रामू वर्मा, रामजीत मौर्या, शिवराम वर्मा, एवं सदस्य अनिल कुमार वर्मा, रामहेत, रामउजागर, श्यामू, सजीवन,दिलीप आदि लोग उपस्थित रहें।
डबल इंजन की सरकार से किसान, नवजवान परेशान, 2024 में भाजपा का सफाया तय: राकेश वर्मा