महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में आम लोगों के लिए मनमोहक बनी अद्भुत छटा बिखेरती साधू, संत, महात्माओं की असंख्य टोलियां

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

संवाददाता : एस के पटेल
प्रयागराज। महाकुंभ नगरी प्रयाग प्रयागराज स्थित गंगा मइ्ईया की गोद में सनातन धर्म एवं आध्यात्मिक आस्थाओं की डुबकी लगाते हुए संगम इलाके से लेकर तमाम संपर्क मार्गो तक घंटा, घड़ियाल एवं शंखनाद तथा बैंड़ बाजों की ध्वनि पर नृत्य एवं हरि नाम संकीर्तन करते हुए साधु, संत, महंत एवं महात्माओं द्वारा पूरी साज सज्जा के साथ बैल गाड़ी व बघ्घी, घोड़ा,हाथी,चार पहिया लग्जरी वाहनो एवं पैदल यात्रा के माध्यम से निकली जा रही मनमोहक झांकियां दर्शकों का मन मोह रही है। राहों में खड़े तमाम दर्शनार्थी संत महात्माओं की टोलियों पर पूरे आदर सत्कार सहित लोग पुष्प बर्षा करते हुए अपने आप को धन्य समझ रहे हैं। इस संवध में हिंदी न्यूज़ चैनल नेशनल खबर टीवी 9 प्रयागराज एडिशन से सत्यवान सिंह चौहान ने प्रयागराज से सीधी रिपोर्टिंग करते हुए आवश्यक जानकारी से अवगत कराया है। सत्यवान सिंह चौहान द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बुधवार को भारी संख्या में मौजूद दर्शनार्थी एवं कुंभ तीर्थ में शामिल होने के लिए आए पुण्यार्थ तीर्थ यात्री तथा अन्य तमाम गणमान्य महिला, पुरुष, बच्चों के मुंह से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुंभ मेले का बंदोबस्त किए जाने की तारीफ कहीं भी सुनने को मिल सकती है। विभिन्न मुद्राओं में लीन लाखों संत समाज के विद्वजनों की छटा देखते ही बन रही है।