मदद फाउंडेशन व इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर, लोगो ने बढ चढ़कर किया रक्तदान

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
मदद फाउंडेशन व इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी की एक पहल रक्तदान शिविर 16 दिसंबर शुक्रवार को जामा मस्जिद के सामने रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर लगा। जिसमे जी चैरिटेबल ब्लड सेंटर अयोध्या के डॉक्टर शिवम सिंह की टीम ने रक्त संग्रहण किया। दरियाबाद व आसपास के लोगो ने रक्तदान करके योगदान दिया। जिसमे लाभग 106 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में 106 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों के जरिए मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मदद फाउंडेशन के संस्थापक सय्यद अब्दुल मुजीब ने कहा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर कोई भी महादानी बन सकता है। रक्तदान कर दूसरो की जान बचाई जा सकती है।इसीलिए रक्तदान के लिए लोग आगे आएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। खासकर युवाओं को रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहिए।इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक कुदरतुल्लाह खान ने कहा कि रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान करने के अनेक फायदे है जैसे किसी की जिंदगी बचाया जा सकता है।फलिश, ब्लड शुगर,हार्ट अटैक खतरों से बचा जा सकता है। इसलिए सभी लोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।